Handbook Under RTI Act 2005
सूचना का अधिकार 2005 के अंतर्गत सूचना
अध्याय-।। धारा 4(1) (ख)
(कृपया संबंधित विषय के लिए विषय सूची पृष्ठ की संबद्ध मद पर क्लिक करें)
विषय सूची
(31.05.2025 के अनुसार)
क्र.सं. | मद |
(i) | अपने संगठन, कार्यों एवं कर्तव्यों का विवरण(76 KB) PDF |
(ii) | अधिकारियों एवं कर्मचारियों की शव्तियां और कर्त्तव्य(63 KB) PDF |
(iii) | पर्यवेक्षण और दायित्व के माध्यमों सहित निर्णय लेने की प्रक्रिया में अपनाई गई कार्यविधि(114 KB) PDF |
(iv) | अपने कार्य का निर्वहन करने के लिए इसके द्वारा स्थापित मापदंड(113 KB) PDF |
(v) | अपने कार्य के निर्वहन के लिए इसके द्वारा धारित या इसके नियंत्रण में या इसके कर्मचारियों द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले नियम, विनियम अनुदेश मैनुअल और रिकार्ड(203 KB) PDF |
(vi) | ऐसे दस्तावेजों की श्रेणियों का विवरण जो इसके द्वारा धारित है या इसके नियंत्रणाधीन हैं(145 KB) PDF |
(vii) | किसी ऐसी व्यवस्था का विवरण, जो इसकी नीति तैयार करने अथवा उसके कार्यान्वयन के संबंध में जनता के सदस्यों के साथ परामर्श करने या उनके द्वारा प्रतिनिधित्व करने के लिए विद्यमान है(104 KB) PDF |
(viii) | बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायों का विवरण, जिनमें दो या इससे अधिक व्यव्ति शामिल हैं और जिनका गठन इसके भाग के रूप में अथवा इसे परामर्श देने के प्रयोजन के लिए किया गया है। चाहे इन बोर्डों, परिषदों, समितियों और अन्य निकायें की बैठकें जनता के लिए खुली हों या न हों अथवा इन बैठकों के कार्यवृत्त जनता की पहुंच के लिए हों या न हों(269 KB) PDF |
(ix) | अधिकारियों और कर्मचारियों की डायरेक्टरी(1282 KB) PDF |
(x) | इसके विनियमों में किए गए प्रावधान के अनुसार प्रतिकर तंत्रप्रणाली सहित इसके प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी द्वारा प्राप्त मासिक पारिश्रमिक (359 KB) PDF |
(xi) | सभी योजनाओं, प्रस्तावित खर्चों और किए गए संवितरण की रिपोर्टों के विवरण सहित इसकी प्रत्येक एजेंसी को आबंटित बजट(448 KB) PDF |
(xii) | आबंटित राशियों सहित सब्सिडी कार्यक्रमों के कार्यान्वयन की पद्धति तथा इन कार्यक्रमों के लाभार्थियों का विवरण (165 KB) PDF |
(xiii) | इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली रियायतें, परमिट अथवा प्राधिकार पाने वालों के विवरण(157 KB) PDF |
(xiv) | इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में परिवर्तित कर दी गई इसके पास उपलब्ध या इसके द्वारा धारित सूचना के संबंध में विवरण(165 KB) PDF |
(xv) | यदि सार्वजनिक उपयोग के लिए कोई पुस्तकालय या वचनालय है, तो उसके कार्यघण्टों सहित सूचना प्राप्त करने हेतु नागरिकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विवरण(56 KB) PDF |
(xvi) | जन सूचना अधिकारियों के नाम, पदनाम और अन्य विवरण(254 KB) PDF |
(xvii) | यथानिर्धारित ऐसी अन्य सूचना और उसके बाद इन प्रकाशनों को प्रति वर्ष अद्यतन करना(81 KB) PDF (क) आरटीआई अधिनियम की धारा 25(3)के अंतर्गत वर्ष 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट;(246 KB) PDF (ख) सूचना प्राप्त करने की प्रक्रिया(145 KB) PDF |
(xviii) | छूट प्राप्त मदों की सूची (गोपनीय)(107 KB) PDF |
(xix) | आरटीआई अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत स्व प्रकटन का कार्यान्वयन |
| (क) प्रत्येक चरण में खरीद / बोली पुरस्कार / कार्य अनुबंध का विवरण(294 KB) PDF |
| (ख) पीपीपी अनुबंधों / छूट संबंधी करार / डीपीआर ओ एंड एम मैनुअल और उसके अन्य दस्तावेजों का विवरण(528 KB) PDF |
| (ग) विभिन्न ग्रेड/कैडर के कार्मिकों के लिए स्थानांतरण नीति और स्थानांतरण आदेशों का विवरण(262 KB) PDF |
| (घ) प्राप्त आरटीआई आवेदनों/अपीलों और उनके जवाबों का विवरण(213 KB) PDF |
| (ड़) सीएजी और पीएसी पैरा और उनके एटीआर का विवरण (246 KB) PDF (च) अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, निदेशक(वित्त) एवं निदेशक(परियोजनाएं) के विदेशी और अंतर्देशीय दौरे का विवरण(446 KB) PDF |
| (घ) आरएफडी और कार्यनिष्पादन रिपोर्ट के रूप में सिटीजन चार्टर का विवरण (210 KB) PDF |
| (छ) राज्य सरकार/एनजीओ/उनके संस्थानों आदि को विवेकानुदान/गैर विवेकानुदान आबंटन का विवरण(455 KB) PDF (ज) आरटीआई की एडवांस अंडरस्टैंडिंग के लिए कार्यक्रम(870 KB) PDF (झ) नागरिकों को जानकारी प्राप्त करने के लिए उपलब्ध सुविधाओं का विवरण(278 KB) PDF (ञ) क्या सूचना मैनुअल/हैंडबुक निःशुल्क उपलब्ध है या नहीं(65 KB) PDF (ट) जानकारी इलेक्ट्रॉनिक रूप में उपलब्ध है(60 KB) PDF (ठ) वह भाषा जिसमें सूचना मैनुअल/हैंडबुक उपलब्ध है(102 KB) PDF (ड) सूचना मैनुअल/हैंडबुक को आखिरी बार कब अद्यतन किया गया था(426 KB) PDF (ढ) सूचना का व्यापक रूप से और ऐसे रूप और तरीके से प्रसार जो जनता के लिए आसानी से सुलभ हो(51 KB) PDF (ण) क्या उन नीतियों/निर्णयों के विवरण, जो जनता को प्रभावित करते हैं, उन्हें सूचित किया जाता है(55 KB) PDF (त) मद/सूचना का खुलासा किया जाए ताकि जनता को सूचना प्राप्त करने के लिए आरटीआई अधिनियम का कम से कम सहारा लेना पड़े(62 KB) PDF (थ) ऐसी अन्य जानकारी जो धारा 4(i)(ख)(xvii) के तहत निर्धारित की जा सकती है(457 KB) PDF द). संसद के प्रश्नों का विवरण (वित्तीय वर्ष 2024-25)(8044 KB) PDF |
| आरटीआई, 2005 के अधीन लोक प्राधिकारी के दायित्व -धारा 4 का कार्यान्वयन(1129 KB) PDF |