प्रेस विज्ञप्ति
- आरईसी लिमिटेड आईएसओ 31000:2018 (उद्यम जोखिम प्रबंधन - दिशानिर्देश) अनुपालक बनने वाली पहली भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीएफसी बनी तारीख 29-07-2025
- आरईसी ने ₹4,451 करोड़ का अब तक का सर्वाधिक तिमाही लाभ दर्ज किया तारीख 24-07-2025
- आरईसी ने पूर्व सैनिकों के बच्चों, शहीदों के परिवारों और युद्ध विधवाओं के कल्याण के लिए ₹20 करोड़ की सीएसआर सहायता प्रदान की तारीख 11-07-2025
- आरईसीपीडीसीएल ने गुजरात में 33.26 लाख प्रीपेड मीटरों के लिए प्रमुख स्मार्ट मीटरिंग समझौतों पर हस्ताक्षर किए तारीख 10-07-2025
- आरईसी फाउंडेशन ने काजीरंगा के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए, सीएसआर के तहत 5.43 करोड़ रुपये का अनुदान तारीख 05-07-2025
- आरईसी लिमिटेड ने हेल्थकेयर को सहायता प्रदान करने में उत्कृष्टता के लिए एसोचैम सीएसआर और सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024 जीता तारीख 23-06-2025
- आरईसी लिमिटेड ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 मनाया तारीख 21-06-2025
- राजभाषा के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय द्वारा आरईसी लिमिटेड को मिला राजभाषा दीप्ति पुरस्कार तारीख 19-06-2025
- आरईसी लिमिटेड ने विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन तारीख 14-06-2025
- आरईसी लिमिटेड को ₹5,000 करोड़ के जीरो कूपन बॉन्ड जारी करने के लिए सीबीडीटी की मंजूरी मिली तारीख 04-06-2025
- आरईसीपीडीसीएल ने डब्लूआरएनईएस तालेगांव पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड एसपीवी को अडानी एनर्जी को सौंपा तारीख 31-05-2025
- श्री मनोहर लाल ने उत्तर प्रदेश में 1000 सीटों वाले ऑडिटोरियम की आधारशिला रखी, आरईसी लिमिटेड सीएसआर पहल द्वारा दी जाएगी ₹7.02 करोड़ की सहायता राशि तारीख 30-05-2025
- आरईसी लिमिटेड ने बॉन्ड के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए सफलतापूर्वक ₹5,635 करोड़ जुटाए तारीख 21-05-2025
- आरईसी लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का हुआ उद्घाटन तारीख 16-05-2025
- आरईसी ने उत्तराखंड में डॉक्टर आपके द्वार सीएसआर पहल के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य देखभाल के लिए 6.01 करोड़ रुपये की लागत से 5 मोबाइल मेडिकल यूनिट प्रदान की तारीख 10-05-2025
- आरईसी लिमिटेड को गवर्नेंस नाउ के 10वें इंडिया पीएसयू आईटी फोरम एंड अवार्ड्स 2025 में किया गया सम्मानित तारीख 09-05-2025
- आरईसी का मुनाफा वित्त वर्ष 2025 में ₹15,713 करोड़ रहा तारीख 08-05-2025
- आरईसी लिमिटेड ने बांड जारी कर सफलतापूर्वक 5,000 करोड़ रुपये जुटाए तारीख 28-04-2025
- श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव ने आरईसी लिमिटेड के सीएमडी का पदभार ग्रहण किया तारीख 22-04-2025
- आरईसी लिमिटेड ने मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में ₹1 लाख करोड़ निवेश के लिए एमएमआरडीए के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए तारीख 09-04-2025
- आरईसीपीडीसीएल ने महान ट्रांसमिशन लिमिटेड एसपीवी को अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को सौंपा तारीख 27-03-2025
- आरईसीपीडीसीएल ने ट्रांसमिशन परियोजना की एसपीवी, रतले किरू पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को इंडीग्रिड 2 प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा तारीख 24-03-2025
- आरईसीपीडीसीएल ने ट्रांसमिशन परियोजनाओं के 3 एसपीवी, बनासकांठा ट्रांसको लिमिटेड, कुरनूल-IV ट्रांसमिशन लिमिटेड और राजस्थान वी पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड को पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को सौंपा तारीख 24-03-2025
- आरईसी ने पंप भंडारण परियोजनाओं के लिए केरल सरकार के साथ ₹18,360 करोड़ के समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर तारीख 12-03-2025
- आरईसी लिमिटेड ने अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन किया तारीख 07-03-2025
- आरईसी लिमिटेड ने मध्य प्रदेश सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए, विद्युत क्षेत्र के विकास के लिए ₹21,000 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई तारीख 01-03-2025